About Us

 प्रिय पाठको आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग Transport Gstin पर। इस ब्लॉगर पेज पर आप सभी को भारत के लगभग सभी ट्रांसपोर्ट का जीएसटी नम्बर मिल जाएगा जिसका उपयोग आप E-WAY Bill Generate करने में कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है इस साइट से अकाउंटिंग के क्षेत्र में काम करने वाले बहुत से लोगों को फायदा होगा। 


About Transport Gstin Author

Mukesh Choudhary 




हाय दोस्तों, आप सभी मेरे इस ब्लॉगर साइट पर आए हैं तो आप सभी को ये भी पता होना चाहिए की इस साइट को किसने बनाया है। तो चलिए आज मैं आपको अपने बारे में बताता हूं। मेरा नाम मुकेश चौधरी, मैं बिहार का रहने वाला हूं , मेरा शिक्षा - शिक्षा यही से सम्पन्न हुआ है । मैंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (दरभंगा) के अधीन ललित नारायण जनता महाविद्यालय से वाणिज्य संकाय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। आप हमसे जुड़ना चाहते हैं किसी शिकायत या सुझाव के लिए तो हमें Contact Us पेज़ पर जाकर मैसेज कर सकते हैं या फिर हमें mukeshchoudhary29011993@gmail.com पर इमेल कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)